तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पाः द राइज' (Pushpa: The Rise) बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के कई नए रिकॉर्ड बनाए गए। ‘पुष्पा द राइज’ रिलीज होने के बाद से एक सेन्सेशनल सक्सेस रही है। पुष्पा 2021 की सबसे बड़ी कमर्शियल ब्लॉकबस्टर बन गई। पुष्पा के क्रेज ने दुनिया को हिला कर रख दिया था। इसके डायलॉग्स से लेकर तौर-तरीकों और गानों तक, फिल्म के बारे में सब कुछ तेलुगु राज्यों और दुनियाभर में बहुत फेमस हुआ। फिल्म में अल्लू अर्जुन की परफॉर्मेंस की वर्ल्ड लेबल पर तारीफ की गई।