Get App

Amitabh Bachchan: बहू ऐश्वर्या को लेकर जब अमिताभ बच्चन ने तोड़ी थी चुप्पी, आखिरी सांस तक लड़ने की कही थी बात

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन अक्सर काफी शांत रहते हैं। लेकिन सालों पहले जब उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ कुछ बातें कही गईं थी तो अमिताभ बच्चन के सब्र का बांध टूट गया। बिग बी ने ऐश्वर्या को लेकर एक पब्लिकेशन को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐश्वर्या उनकी बहू नहीं बल्कि बेटी जैसी हैं और उनके बारे में कोई भी गलत बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 8:27 PM
Amitabh Bachchan: बहू ऐश्वर्या को लेकर जब अमिताभ बच्चन ने तोड़ी थी चुप्पी, आखिरी सांस तक लड़ने की कही थी बात
Amitabh Bachchan ने कहा था कि ऐश्वर्या उनके लिए बहू नहीं बल्कि बेटी जैसी हैं, अगर कोई उनका अपमान करेगा तो वे उनके लिए हमेशा खड़े होंगे

Amitabh Bachchan: साल 2024 में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच खटपट की अफवाहों ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी। इन अफवाहों पर ऐश्वर्या और अभिषेक में से किसी ने भी कोई भी रिएक्शन नहीं दिया। साल के अंत में ऐश्वर्या और अभिषेक को कई बार साथ देखा गया जिसके बाद से दोनों के तलाक की अफवाहों पर विराम लग गया। अमिताभ बच्चन ने भी तब कई क्रिप्टिक पोस्ट के किया था, जिसमें उन्होंने काफी कुछ लिखा था।

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स बिग बी ने अपनी बहू के लिए कभी कोई पोस्ट नहीं किया। लेकिन क्या आपको पता हैं कि सालों पहले जब उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ कुछ बातें कही गईं थी तो अमिताभ बच्चन के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सभी को जमकर लताड़ लगाई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

साल 2010 की है ये घटना

यह घटना है साल 2010 की जब मुंबई के एक टैब्लॉइड ने यह दावा किया कि पेट की टीबी (स्टमक ट्यूबरक्यूलोसीस) की वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन कभी प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं कर पाएंगी। जब यह खबर अमिताभ ने पढ़ी तो उन्होंने इसे प्राइवेसी का उल्लंघन मानते हुए अपने ब्लॉग पर मीडिया की इस हरकत की कड़ी आलोचना की। उन्होंने टैब्लॉइड द्वारा फैलाई गई झूठी और असंवेदनशील जानकारी की निंदा करते हुए ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के निजता के अधिकार का मजबूती से बचाव किया था। अमिताभ ने कहा ऐसी रिपोर्टें काफी दुख पहुचाती है, खासकर तब जब वे स्वास्थ्य जैसे व्यक्तिगत और संवेदनशील मामलों से संबंधित हों।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें