Amitabh Bachchan: साल 2024 में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच खटपट की अफवाहों ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी। इन अफवाहों पर ऐश्वर्या और अभिषेक में से किसी ने भी कोई भी रिएक्शन नहीं दिया। साल के अंत में ऐश्वर्या और अभिषेक को कई बार साथ देखा गया जिसके बाद से दोनों के तलाक की अफवाहों पर विराम लग गया। अमिताभ बच्चन ने भी तब कई क्रिप्टिक पोस्ट के किया था, जिसमें उन्होंने काफी कुछ लिखा था।