Seema Deo Dies: राजेश खन्ना की मशहूर फिल्म 'आनंद' और 'कोरा कागज' जैसी फिल्मों में शानदार एक्टिंग करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस सीमा देव (Seema Deo) का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण गुरुवार सुबह निधन हो गया। वह 81 साल की थी। फिल्म निर्माता एवं उनके बेटे अभिनय देव ने यह जानकारी दी। सीमा देव का निधन उनके बांद्रा स्थित घर में हुआ। वह पिछले करीब तीन साल से अल्जाइमर रोग से पीड़ित थी। मशहूर एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में 80 से अधिक हिंदी तथा मराठी फिल्मों में अभिनय किया था।
