Get App

सिंगर अनुव जैन ने हृदि नारंग संग लिए सात फेरे, शादी की खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने

मशहूर सिंगर अनुव जैन ने गर्लफ्रेंड हृदि नारंग संग शादी रचाई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। हृदि गुलाबी एम्ब्रॉयडरी लहंगे में बेहद खूबसूरत लगीं, जबकि अनुव ने गोल्डन शेरवानी पहनी। उनके प्री-वेडिंग और वेडिंग लुक्स को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। अनुव के भावुक गाने लोगों में काफी लोकप्रिय हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 7:11 PM
सिंगर अनुव जैन ने हृदि नारंग संग लिए सात फेरे, शादी की खूबसूरत तस्वीरें आईं सामने
अनुव जैन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी रचाई है।

बी-टाउन में इन दिनों शादियों का सिलसिला जोरों पर है, और अब इस लिस्ट में मशहूर सिंगर अनुव जैन का नाम भी जुड़ गया है। अपनी गहरी और भावुक आवाज़ से लाखों दिलों को छूने वाले अनुव जैन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड हृदि नारंग संग शादी रचा ली है। उन्होंने अपनी वेडिंग सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। शादी की इन झलकियों में अनुव और हृदि का रॉयल लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। जहां हृदि अपने ग्रैंड वेडिंग लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

वहीं अनुव की शेरवानी भी उन पर खूब जच रही है। फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और नए जोड़े को बधाइयां दे रहे हैं। अनुव और हृदि की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

दुल्हन हृदि का शानदार गुलाबी लहंगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें