Get App

Ed Sheeran ने Arijit Singh के साथ की स्कूटी की सवारी, वीडियो हुआ वायरल

Arijit Singh: ब्रिटिश सिंगर एड शीरन की इंडिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वह इन दिनों इंडिया टूर पर हैं और कई शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे अरिजीत सिंह के साथ पश्चिम बंगाल के जियागंज में स्कूटर की सवारी कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 4:28 PM
Ed Sheeran ने  Arijit Singh के साथ की स्कूटी की सवारी, वीडियो हुआ वायरल
Sheeran-Arijit: अरिजीत और शीरन स्कूटर की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं

ब्रिटिश सिंगर एड शीरन की इंडिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। फैंस उनके गाने के साथ उनकी सादगी के भी कायल है। ब्रिटिश सिंगर इन दिनों इंडिया टूर पर हैं। वह देश के कई शहरों में अपना शो करने वाले हैं। हाल ही सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एड शीरन के साथ भारत के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह भी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियों में अरिजीत और शीरन स्कूटर की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अरिजीत सिंह के होमटाउन जियागंज पश्चिम बंगाल का है। दोनों को इस तरह से देखकर हर कोई हैरान रह गया। स्थानीय लोग उन्हें बिना किसी सुरक्षा के खुले में देखकर हैरान रह गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

वायरल वीडियो में एड शीरन और अरिजीत सिंह मस्ती भरे मूड में नजर आ रहे हैं। अरिजीत स्कूटी चला रहे हैं और एड शीरन पीछे बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। स्कूटी की सवारी करने के बाद दोनों बोटिंग के लिए भी गए। उन्होंने साथ में अच्छा वक्त बिताया और खूब एंजॉय किया। बता दें साल 2024 में लंदन में दोनों ने एक साथ परफॉर्म किया था दोनों ने एक-दूसरे के फेमस गाने गाए। इसके शो के बाद से ही दोनों काफी अच्छे दोस्त है। बेंगलुरु में शीरन के कॉन्सर्ट के बाद, वे अरिजीत से मिलने उनके गृहनगर जियागंज, पश्चिम बंगाल पहुंचे। वहां उन्होंने करीब पांच घंटे बिताए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें