Ashneer Grover: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 खत्म हो चुका है, पूरे सीजन इस शो काफी चर्चा में रहा था। बिग बॉस शो में वीकेंड का वार एपिसोड में शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज और भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर नजर आए थे। जब अशनीर ग्रोवर स्टेज पर थे तो एक्टर सलमान खान ने उनके पुराने बयानों को लेकर उनसे कुछ सवाल पूछे थे। दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है।