Get App

Atrangi Re Movie Review: सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार के 'चकाचक' लव ट्रांयगल में है एक जबरदस्त ट्विस्ट

Atrangi Re Review: सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार के अभिनय वाली इस फिल्म को डिज्नी+ हॉट स्टार पर रिलीज किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2021 पर 9:27 PM
Atrangi Re Movie Review: सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार के 'चकाचक' लव ट्रांयगल में है एक जबरदस्त ट्विस्ट
Atrangi Re फिल्म का एक दृश्य

Atrangi Re Movie Review: फिल्म 'अतरंगी रे' के ट्रेलर और उसके बाद कई इंटरव्यू में सारा अली खान प्रमुखता से महिलाओं का एक समय में दो पुरुषों के साथ प्यार करने के अधिकार में बोलती नजर आई थीं। अगर आप इस बयानबाजी के अलावा इस फिल्म में महिला अधिकारों को लेकर कुछ और अधिक होने की उम्मीद के साथ फिल्म देखने जाते हैं, तो आप निराश हो सकते हैं।

अतरंगी रे फिल्म का निर्देशन 'रांझना' और 'तनु वेड्स मनु' जैसी शानदार फिल्में दे चुके आनंद एल राय ने किया है। आनंद राय अपनी फिल्मों के रंगीन बैकग्राउंड के साथ कैरेक्टर में भी रंग भरने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि इस फिल्म में उनका वह 'रंग' उभर कर नहीं आया है। इसके अलावा फिल्म की एक कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट भी आता है, जो पूरी तरह से फिल्म के संदेश को ही बदल देता है।

आनंद एल राय की एक शैली है कि जहां वह अपनी कहानी को बहुत ही कलरफुल तरीके से पेश करते हैं, जिसमें शानदार गाने होते हैं और जिसके केंद्र में एक शानदार महिला होती है, जो अपनी आवाज को लेकर काफी मुखर रहती है। हम 'रांझना' और 'तनु वेड्स मनु' में पहले ऐसा देख चुके हैं। अतरंगी रे फिल्म की रिंकू का कैरेक्टर भी कुछ ऐसा ही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें