बॉलीवुड फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की 'द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)' एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। जी हां, 'द कश्मीर फाइल्स' 19 जनवरी को दोबारा थिएटर में रिलीज होने जा रही है। 11 मार्च, 2022 को रिलीज हुई 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी। फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। सिनेमाघरों में हिट होने के एक साल से भी कम समय के बाद अब द कश्मीर फाइल्स फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है।