बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Actor Kartik Aaryan) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2)' की जबर्दस्त सफलता के बाद अब फिल्म के निर्माताओं ने इसका तीसरा भाग बनाने का ऐलान कर दिया है। पिछले कई दिनों से इस फिल्म को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज द्वारा निर्मित भूल भुलैया फ्रैंचाइजी के तीसरे पार्ट में भी आर्यन कार्तिक ही अभिनय करेंगे। भूल भुलैया 3 दिवाली 2024 में रिलीज होगी।