Cobra Kai Season 6 Part 3 : आपको लोकप्रिय अमेरिकी मार्शल आर्ट कॉमेडी-ड्रामा कोबरा काई याद है, जो 'द कराटे किड' का सीक्वल था।यह सीरीज 2018 में आई थी तो दुनिया भर में इसमे धूम मचा दी थी। वहीं अमेरिकी मार्शल आर्ट कॉमेडी ड्रामा ‘कोबरा काई’ अपने 6वें सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच है। कोबरा काई सीजन 6 का बेसब्री से इंतजार था। काफी वक्त के बाद अब कोबरा काई का सीजन 6 नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है।