Get App

रिलीज हुई ‘कोबरा काई सीजन 6 पार्ट 3’, इस OTT प्लेटफॉर्म पर उठाएं फाइनल मुकाबले का मजा

Cobra Kai Season 6 Part 3 : अमेरिकी मार्शल आर्ट कॉमेडी ड्रामा ‘कोबरा काई’ अपने 6वें सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच है। कोबरा काई सीजन 6 पार्ट 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गया है, लेकिन इसे आप भारत में कब और कहां देख सकते हैं, इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 5:19 PM
रिलीज हुई ‘कोबरा काई सीजन 6 पार्ट 3’, इस OTT प्लेटफॉर्म पर उठाएं फाइनल मुकाबले का मजा
रिलीज हुई ‘कोबरा काई' सीजन 6 पार्ट 3

Cobra Kai Season 6 Part 3 : आपको लोकप्रिय अमेरिकी मार्शल आर्ट कॉमेडी-ड्रामा कोबरा काई याद है, जो  'द कराटे किड' का सीक्वल था।यह सीरीज 2018 में आई थी तो दुनिया भर में इसमे धूम मचा दी थी। वहीं अमेरिकी मार्शल आर्ट कॉमेडी ड्रामा ‘कोबरा काई’ अपने 6वें सीजन के साथ एक बार फिर दर्शकों के बीच है। कोबरा काई सीजन 6 का बेसब्री से इंतजार था। काफी वक्त के बाद अब कोबरा काई का सीजन 6 नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है।

दुनिया भर में अगल-अलग टाइम पर होगी रिलीज

बता दें कि अमेरिकी मार्शल आर्ट कॉमेडी ड्रामा ‘कोबरा काई’ का ये सीजन दुनिया भर में अलग-अलग टाइम पर रीलीज हो रही है। आप अमेरिका में आप इसे रात 12 बजे (पैसिफिक टाइम) या सुबह 3 बजे (ईस्टर्न टाइम) देख सकते हैं। ब्राजील में प्रशंसकों को सुबह 5 बजे, यूके में सुबह 8 बजे, और यूरोप में 10 बजे मिलेगा। भारतीय दर्शकों, इसे 13 फरवरी को दोपहर 1:30 बजे से देख सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया में शाम 7 बजे और न्यूजीलैंड में रात 9 बजे इसे देखा जा सकता है।

इतने हैं एपिसोड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें