Get App

Dangal Girl Death: दंगल में दिखाई दीं सुहानी भटनागर का हुआ निधन, 19 की उम्र में छोटी बबीता ने कहा दुनिया को अलविदा

Dangal Girl Death: 19 साल की सुहानी भटनागर जिन्हें दंगल में छोटी बबीता के रोल में देखा गया था अब इस दुनिया में नहीं रही। एक्ट्रेस अपने इलाज के लिए दवाइयां खा रही थीं रिपोर्ट्स के मुताबिक दवाइयों के रिएक्शन की वजह से उनके पूरे शरीर में पानी भर गया था जिस वजह से उनकी मौत हो गई।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 17, 2024 पर 3:49 PM
Dangal Girl Death: दंगल में दिखाई दीं सुहानी भटनागर का हुआ निधन, 19 की उम्र में छोटी बबीता ने कहा दुनिया को अलविदा
दंगल से अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली सुहानी भटनागर अब इस दुनिया में नहीं रही

Dangal Girl Death: दंगल में दिखाई दी एक बेहद प्यारी एक्ट्रेस जिसने अपनी मासूमियत और कुश्ती के दांव पेंच से सबका दिल जीता, अब इस दुनिया में नहीं रही। 19 साल की उम्र में सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) ने आखिरी सांस ली। बॉलीवुड की हिट फिल्म दंगल (Dangal) में उन्होंने छोटी बबीता (Wrestler Babita) का रोल निभाया था। बीते कुछ दिनों से सुहानी का फरीदाबाद (Suhani Bhatnagar Faridabad) में इलाज चल रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक पांव में हुए फ्रैक्चर के लिए वो दवाइयां ले रही थीं। ऐसे में इलाज के दौरान उन्हें जो दवाइयां दी गईं उनसे उनकी बॉडी में रिएक्शन हो गया। शरीर में पानी भर जाने की वजह से उनकी मौत हो गई।

Suhani Bhatnagar का निधन शुक्रवार को हुआ

सुहानी भटनागर ने शुक्रवार शाम को आखिरी सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को सुहानी का सेक्टर-15 फरीदाबाद के अजरौंदा श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करवाया जाएगा। आमिर खान की टीम ने सुहानी भटनागर को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखा- 'सुहानी के गुजर जाने की खबर से हम बेहद दुखी हैं। उनकी मां पूजा और पूरे परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। वे बेहद टैलेंटेड लड़की थीं। उनके बिना दंगल अधूरी रहती। सुहानी आप हमारे दिलों में हमेशा स्टार रहेंगीं।

हरियाणा के अखाड़े में कुश्ती करते दिखे राहुल गांधी, बजरंग पुनिया सहित अन्य पहलवानों से की मुलाकात

Suhani Bhatnagar पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों में आना चाहती थीं

दंगलमें सुहानी ने आमिर खान के साथ नजर आई थीं। फिल्म के अलावा सुहानी ने कुछ टीवी ऐड्स में भी काम किया। हालांकि बाद में उन्होंने पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्मों में वापसी का फैसला लिया। इससे पहले 'दंगल' स्टार एक्ट्रेस जायरा वसीम ने भी 2019 में अचानक बॉलीवुड छोड़ने की अनाउंसमेंट की थी। जायरा ने 30 जून 2019 को अनाउंस किया था कि वो अपने धार्मिक विश्वास के चलते एक्टिंग करियर छोड़ रही है। उनका ये ऐलान अपने आप में काफी शॉकिंग था। वो अपने करियर में कमाल की हिट फिल्में दे रही थीं और उनकी एक्टिंग को क्रिटिक्स भी काफी पसंद कर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें