साल 2000 में आई फिल्म मेला तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना और आमिर खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म के रिलीज को 25 साल पूरे हो गए है। इस खास मौके पर फिल्म के निर्देशक धर्मेश दर्शन ने बताया कि, मेला फिल्म के लिए ट्विंकल खन्ना उनकी पहली चॉइस नहीं थीं। इस फिल्म के लिए उनकी पहली चॉइस ऐश्वर्या राय थी।
