Get App

Diljit Dosanjh: नए साल से पहले लुधियाना में कॉन्सर्ट करेंगे दिलजीत, जानें कैसे बुक करें इस शो की टिकट

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं और इसकी वजह भी खास है। उनकी चल रही दिल -लुमिनाटी टूर ने देशभर के कई शहरों में दर्शकों का दिल जीत लिया है। अब दिलजीत ने अपने फैंस को एक और जश्न मनाने का मौका दिया है, क्योंकि उन्होंने अपने इंडिया टूर में एक और कॉन्सर्ट जोड़ दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 6:12 PM
Diljit Dosanjh: नए साल से पहले लुधियाना में कॉन्सर्ट करेंगे दिलजीत, जानें कैसे बुक करें इस शो की टिकट
Diljit Dosanjh: पंजाब के लुधियाना में 31 दिसंबर को दिलजीत अपना कॉन्सर्ट करेंगे

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने इस समय अपने दिल -लुमिनाटी टूर पर हैं। दिलजीत दोसांझ का दिल -लुमिनाटी टूर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धमाल मचा रहे हैं। वहीं दिल -लुमिनाटी टूर के बीच में ही दिलजीत ने पंजाब के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है।

दिलजीत जल्द ही पंजाब में अपना एक और शो करने जा रहे हैं। पंजाब के लुधियाना में 31 दिसंबर को दिलजीत अपना कॉन्सर्ट करेंगे, जिसके टिकट आज से लाइव हो गए हैं।

लुधियाना में होगा अगला कॉन्सर्ट

बता दें कि लुधियाना में होने वाले इस कॉन्सर्ट के टिकट मंगलवार दोपहर 2 बजे से खुलेंगे। हालांकि, इवेंट का वेन्यू अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इस बड़े इवेंट के टिकट आज से ही बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं। गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ ने 26 अक्टूबर को दिल्ली से अपना दिल -लुमिनाटी टूर शुरू किया था, जो 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होने वाला था। बता दें कि दिलजीत दोसांझ की दिल -लुमिनाटी टूर ने देशभर के कई शहरों में आयोजित हुआ है। सिंगर के एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने हर कॉन्सर्ट को यादगार बना दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें