Get App

दिलजीत दोसांझ ने UK कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी फैन को गिफ्ट में दिए जूते, बोले- 'बॉर्डर तो नेताओं ने बनाई है'

Diljit Dosanjh Manchester concert: अपने मैनचेस्टर कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत दोसांझ ने एक पाकिस्तानी फैन को ब्रांडेड जूते गिफ्ट में दिए, जिससे यह पता चला कि पंजाबी बोलने वाले लोग सीमाओं के बावजूद एकजुट हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राजनीतिक सीमाएं भाषा के प्रति उनके साझा प्रेम को प्रभावित नहीं करती हैं

Akhileshअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 2:32 PM
दिलजीत दोसांझ ने UK कॉन्सर्ट में पाकिस्तानी फैन को गिफ्ट में दिए जूते, बोले- 'बॉर्डर तो नेताओं ने बनाई है'
Diljit Dosanjh Manchester concert: दिलजीत दोसांझ ने कहा कि उनके लिए भारत और पाकिस्तान एक ही हैं

Diljit Dosanjh Manchester concert: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर (Dil-Luminati Tour) के लिए यूके का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में मैनचेस्टर में खचाखच भरे स्टेडियम में शानदार परफॉर्म किया। इस कॉन्सर्ट के वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं। दिलजीत के एक वीडियो ने इंटरनेट पर खास तौर पर ध्यान खींचा है, जिसमें वह पाकिस्तान के एक फैन से बात कर रहे हैं। वीडियो में दिलजीत सीमाओं से परे जाकर सभी से प्यार करने की अपील कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में दिलजीत स्टेज पर अपनी एक फैन को तोहफा देते हुए उससे पूछते हैं कि वह कहां से है। जब महिला बताती है कि वह पाकिस्तान से है, तो सिंगर कहते हैं कि उसे नहीं लगता कि सीमाएं लोगों को बांटती हैं। उनके लिए देशों के बीच की सीमाएं सिर्फ वही हैं जो राजनेता चाहते हैं, न कि किसी भी देश के लोग।

वह पंजाबी में बोलते हुए कहते हैं, "मेरे लिए, भारत और पाकिस्तान एक हैं। सीमाएं राजनेताओं द्वारा बनाई जाती हैं, लेकिन पंजाबी सभी से प्यार करते हैं। पंजाबी जानने वाले लोग, चाहे वे दुनिया के किसी भी कोने से हों, सभी एक जैसे हैं। जो भारत से आए हैं उनका स्वागत है और जो पाकिस्तान से आए हैं उनका भी स्वागत है।"

सिंगर ने बताया कि वह लोगों से संगीत के जरिए जुड़ते हैं, न कि राष्ट्रीयता के जरिए...। दिलजीत का यह कदम संगीत प्रेमियों का दिल जीत लेता है। लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। दिलजीत की हर बातों पर दर्शक शोर मचाकर उनका समर्थन कर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें