Get App

जैकलीन फर्नांडिस की सात करोड़ रुपए की संपत्ति ED ने की जब्त, जबरन वसूली का है मामला

कुर्क की गई संपत्ति में राम सेतु (Ram Setu) स्टार जैकलीन के नाम से 7.12 करोड़ रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2022 पर 3:26 PM
जैकलीन फर्नांडिस की सात करोड़ रुपए की संपत्ति ED ने की जब्त, जबरन वसूली का है मामला
जैकलीन फर्नांडिस की सात करोड़ रुपए की संपत्ति ED ने की जब्त (FILE PHOTO)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के खिलाफ ED ने बड़ा एक्शन लिया है। केंद्रीय एजेंसी ने एक्ट्रेस की 7 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। उनके खिलाफ ये एक्शन 200 करोड़ रुपए के एक मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) केस में लिया गया है। इस मामले का मुख्य आरोपी कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर है। CNN-News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कुर्क की गई संपत्ति में राम सेतु (Ram Setu) स्टार के नाम से 7.12 करोड़ रुपए की फिक्स्ड डिपॉजिट शामिल है।

ED ने यह भी अनुमान लगाया है कि ठग सुकेश ने जबरन वसूली के पैसों से जैकलीन को 5.71 करोड़ रुपए के गिफ्ट दिए थे। यह भी कहा जाता है कि सुकेश ने जैकलीन के परिवार के कुछ करीबी सदस्यों को करीब 173,000 डॉलर और करीब 27,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर दिए थे।

जैकलीन के सुकेश के साथ रिलेशनशिप में होने की अफवाह थी। अभिनेत्री ने इसका खंडन किया है, लेकिन कपल की कुछ अंतरंग तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं। सुकेश को पिछले साल 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह राजनेता टीटीवी दिनाकरण से जुड़े पांच साल पुराने धोखाधड़ी के मामले में भी शामिल है।

सुकेश के खिलाफ कुल 15 FIR दर्ज हैं और वो दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश ने कथित तौर पर एक शानदार जिंदगी जीने के लिए बेंगलुरु और चेन्नई के कई बड़े लोगों को करोड़ों का चूना लगाया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें