Get App

Ed Sheeran: 'खूबसूरत कंट्री, जल्द यहां...', इंडिया टूर खत्म करने के बाद एड शीरन ने कही ये बात

Ed Sheeran: एड शीरन ने अपने 'द मैथमेटिक्स टूर' के तहत बेंगलुरु, शिलांग और दिल्ली में परफॉर्म किया। सिंगर ने दिल्ली कॉन्सर्ट के साथ अपने भारत दौरे का समापन किया और जल्द वापस आने की बात कही। अपने कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर ने अपने कई हिट गाने गाए

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2025 पर 4:38 PM
Ed Sheeran: 'खूबसूरत कंट्री, जल्द यहां...', इंडिया टूर खत्म करने के बाद एड शीरन ने कही ये बात
दिल्ली के अपने कॉन्सर्ट के साथ एड शीरन का भारत दौरा खत्म हुआ

ब्रिटिश सिंगर एड शीरन ने द मैथमेटिक्स टूर के लिए भारत आए थे। भारत दौरे के दौरान सिंगर ने बेंगलुरु में दो शो किए इसके बाद 12 फरवरी को शिलांग में परफॉर्म किया। वहीं 15 फरवरी को दिल्ली के अपने आखिरी कॉन्सर्ट के साथ उनका भारत दौरा खत्म हुआ। मशहूर सिंगर एड शीरन ने दिल्ली के लेजर वैली ग्राउंड में परफॉर्म किया, जहां हजारों फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए खड़े थे।

भारतीय सिंगर और अभिनेत्री लिसा मिश्रा ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ कॉन्सर्ट की शुरुआत की। जैसे ही उनका परफॉर्मेंस खत्म हुआ फैंस बेसब्री से एड शीरन के मंच पर आने का इंतजार करने लगे। कुछ देर के इंतजार के बाद एड शीरन मंच पर आए और फैंस ने तालियों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।

इस गाने से सिंगर ने की अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत

'कैसल ऑन द हिल' गानें से एड शीरन ने अपने परफॉर्मेंस की शुरुआत किया। एड शीरन ने बताया, "जब मैं 2015 में पहली बार भारत आया तो हमने मुंबई में परफॉर्म किया। हर बार जब मैं वापस आया तो फिर मेरी परफॉर्मेंस सिर्फ मुंबई में ही होती थी। पिछली बार मैंने सोचा, 'हम और शहरों में क्यों नहीं जाते?' जब मुझसे पूछा गया कि अगली बार कहां परफॉर्म करना चाहूंगा, तो मैंने कहा, 'इस बार मुंबई को छोड़कर बाकी शहरों में जाएंगे और पूरे भारत में परफॉर्म करेंगे।'"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें