Farhan Akhtar Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में फरहान अख्तर को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। फरहान अख्तर ने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, राइटर, सिंगर और एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है। आज फरहान अख्तर अपना 51वां बर्थडे मना रहे हैं। 9 जनवरी 1974 को मशहूर राइटर जावेद अख्तर के घर जन्मे फरहान को बचपन से ही कला और क्रिएटिविटी का जुनून था। फरहान अख्तर ने अपने करियर की शुरूआत निर्देशन से की थी। उनकी पहली फिल्म 'दिल चाहता है' ने बॉलीवुड में नए युग की शुरुआत की इस फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिला। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग, सिंगिंग से लेकर प्रोडक्शन हर क्षेत्र में खुद को साबित किया।
