Golden Globes 2023: डायरेक्टर राजामौली की फिल्म 'RRR' ने इतिहास रच दिया है। फिल्म जबरदस्त गाने नाटु-नाटु ( Naatu Naatu) को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। इस गाने के डायरेक्टर हैं एमएम केरावनी और इसे गाया है काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने। एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' दो कैटगरी के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नॉमिनेट हुई थी। यह नॉन इंग्लिश लैंग्वेज और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर के लिए नॉमिनेट हुई थी। बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू नाटू ने टेलर स्विफ्ट और रिहाना को हरा दिया है। बता दें कि इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण ने लीड रोल निभाया था।