Get App

Kapil Sharma Show: जब कपिल शर्मा ने शो में की अमिताभ बच्चन की मिमिक्री तो रेखा ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो आया सामने

Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते कोई ना कोई गेस्ट आता है, पर इस बार इस शो में बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस रेखा बतौर मेहमान नजर आएंगी। इस शो में कपिल रेखा के साथ कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड के बारे में जिक्र किया, जिस पर रेखा ने अपना रिएक्शन दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2024 पर 5:33 PM
Kapil Sharma Show: जब कपिल शर्मा ने शो में की अमिताभ बच्चन की मिमिक्री तो रेखा ने दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो आया सामने
Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने शो में की अमिताभ बच्चन की मिमिक्री तो रेखा ने दिया ऐसा रिएक्शन

Rekha At Kapil Sharma Show: बॉलीवुड की  वेटरन एक्ट्रेस रेखा आने वाले वीकएंड में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दिखाई देंगी और इसका टीजर भी रिलीज हो चुका है। शनिवार को नेटफ्लिक्स ने गोविंदा, शक्ति कपूर और चंकी पांडे वाले एपिसोड के अंत में एक टीजर शेयर किया। टीजर में दिखाया गया कि रेखा और कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन के 'कौन बनेगा करोड़पति' पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि रेखा नेटफ्लिक्स शो पर पहली बार दिखाई देंगी। शेयर किए गए टीजर में रेखा को एक्टर कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के एक्ट के दौरान हंसते-हंसते सोफे से गिरते हुए देखा गया। वह मंच पर प्रदर्शन करते हुए भी नजर आईं। इस शो के हर शॉट में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

टीजर में दिखा रेखा का अलग रूप

इस टीजर में कपिल ने केबीसी में भाग लेने के अपने अनुभव को शेयर किया। कॉमेडियन ने अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते हुए अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा किया और कहा कि, "हम बच्चन साहब के साथ केबीसी खेल रहे थे और मेरी मां पहली पंक्ति में बैठी थीं। उन्होंने मेरी माँ से पूछा, 'देवी जी, क्या खा के पैदा किया?' इस पर उनकी मां ने जवाब दिया दाल-रोटी।" रेखा ने कपिल से कहा कि, "मुझसे पूछिए न, उस शो के एक-एक डायलॉग मुझे याद है," रेखा ये जवाब काफी था कि वो केबीसी लगातार देखती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें