कंगना रनौत ने शायद पहली बार अपनी शादी पर खुल कर अपनी बात की। अभिनेता और भाजपा सांसद ने बताया कि कैसे वह अपने आसपास के प्रोपेगेंडा के कारण शादी नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने बड़े ही मजाकिया लहजे में ये भी बताया कि जब पुलिस ने उन्हें समन भेजा था, तो उनका रिश्ता होने वाला था, लेकिन लड़के वाले ये सब देख कर 'भाग गए' थे। उन्हें बताया कि जब भी वह किसी रिश्ते को आगे बढ़ाने की कगार पर होती थीं, तो उन्हें रुकावटों का सामना करना पड़ता था।