Get App

'लोगों ने इतना बदनाम कर रखा है, मेरी शादी नहीं होने देते', कंगना रनौत नेता या अभिनेता को बनाएंगी अपना जीवन साथी?

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने बड़े ही मजाकिया लहजे में ये भी बताया कि जब पुलिस ने उन्हें समन भेजा था, तो उनका रिश्ता होने वाला था, लेकिन लड़के वाले ये सब देख कर 'भाग गए' थे। उन्हें बताया कि जब भी वह किसी रिश्ते को आगे बढ़ाने की कगार पर होती थीं, तो उन्हें रुकावटों का सामना करना पड़ता था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2024 पर 10:36 PM
'लोगों ने इतना बदनाम कर रखा है, मेरी शादी नहीं होने देते', कंगना रनौत नेता या अभिनेता को बनाएंगी अपना जीवन साथी?
कंगना रनौत नेता या अभिनेता को बनाएंगी अपना जीवन साथी?

कंगना रनौत ने शायद पहली बार अपनी शादी पर खुल कर अपनी बात की। अभिनेता और भाजपा सांसद ने बताया कि कैसे वह अपने आसपास के प्रोपेगेंडा के कारण शादी नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने बड़े ही मजाकिया लहजे में ये भी बताया कि जब पुलिस ने उन्हें समन भेजा था, तो उनका रिश्ता होने वाला था, लेकिन लड़के वाले ये सब देख कर 'भाग गए' थे। उन्हें बताया कि जब भी वह किसी रिश्ते को आगे बढ़ाने की कगार पर होती थीं, तो उन्हें रुकावटों का सामना करना पड़ता था।

'शादी पर मेरे विचार बहुत अच्छे हैं'

एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में, जब एक दर्शक ने शादी के बारे में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की राय जाननी चाही और पूछा कि क्या वह किसी राजनेता या अभिनेता से शादी करना चाहेंगी, तो कंगना ने शरमाते हुए कहा, "क्या कहूं मैं अब इस बारे में? देखिये, मेरी शादी को लेके बहुत अच्छे ख्याल हैं। मुझे लगता है कि हर किसी को एक साथी की जरूरत होती है।"

'एक बार मेरे होने वाले ससुराल वाले भाग गए'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें