Get App

Aamir Khan और Kiran Rao ने तलाक के समय बेटे आजाद को कैसे संभाला था? किरण राव खुद बताई ये बात

Kiran Rao: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और किरण राव तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त हैं और अक्सर साथ नजर आते हैं। हाल ही में किरण राव ने अपने तलाक पर खुलकर बात की और बताया कि दोनों के तलाक का असर बेटे आजाद पर किस तरह से पड़ा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 1:52 PM
Aamir Khan और Kiran Rao ने तलाक के समय बेटे आजाद को कैसे संभाला था? किरण राव खुद बताई ये बात
Kiran Rao: एक इंटरव्यू में किरण राव ने यह खुलासा किया कि आमिर के तलाक का असर बेटे आजाद पर किस तरह से पड़ा था

Kiran Rao On Divorce: बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान और किरण राव एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। भले ही अब ये करल एक- दूसरे से अलग हो गए हो लेकिन दोनों अक्सर एक साथ नजर आ जाते हैं। आमिर और किरण तलाक के बाद भी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त है। दोनों ने एक साथ 'लापता लेडिज' फिल्म में काम भी किया था, इसके साथ ही वह अपने बच्चे आजाद की परवरिश भी एक साथ ही कर रहे हैं।

हाल ही में एक इंटरव्यू में किरण राव ने यह खुलासा किया कि आमिर के तलाक का असर बेटे आजाद पर किस तरह से पड़ा था। उन्होंने कहा कि उनका तलाक रस्सी को काटने जैसा नहीं था बल्कि उस रस्सी में गांठ खोलने जैसा था।

आमिर के साथ तलाक पर खुलकर बात की

फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में किरण राव ने आमिर के साथ हुए अपने तलाक पर खुलकर बात की। किरण राव ने कहा, "यह बहूत ही स्मूदली से हो गया क्योंकि हमें उस जगह पर पहुंचने में समय लगा जहां पर हम दोनों तलाक के लिए तैयार थे। हमने अपनी शादी को लंबे समय तक बहुत अच्छे से निभाया। हमने बहुत ही सोच समझ कर और शांतिपूर्ण तरीके से तलाक का फैसला किया। हम दोनों के बीच कभी झगड़ा नहीं हुआ। हमारे बीच समय-समय पर बहस होती थी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था जो 12 घंटों के भीतर हल न हो जाए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें