Kiran Rao On Divorce: बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान और किरण राव एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। भले ही अब ये करल एक- दूसरे से अलग हो गए हो लेकिन दोनों अक्सर एक साथ नजर आ जाते हैं। आमिर और किरण तलाक के बाद भी एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त है। दोनों ने एक साथ 'लापता लेडिज' फिल्म में काम भी किया था, इसके साथ ही वह अपने बच्चे आजाद की परवरिश भी एक साथ ही कर रहे हैं।
