Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review: साहेबान, मेहरबान, कदरदान ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान भाई की पिक्चर किसी का भाई किसी की जान के रोजाना चार शो आपके सिनेमाघरों में हाउसफुल हाउसफुल हाउसफुल। जी नहीं ये कोई अनाउंसमेंट नहीं बल्कि एक सच्चाई है। अब देखिए ना अपने हिंदुस्तान में तो हमें त्योहारों के बहाने बस सेलिब्रेशन का बहाना चाहिए। अब वो चाहे दीवाली हो या ईद। फिलहाल मौका ईद का है और ईद बिना चांद, सेवईं, लज़ीज़ खाने और सलमान भाई की पिक्चर इन सब के बिना पूरी हो सकती है? जाहिर है जवाब ना में ही आएगा। तो ईद पर चांद से भी पहले अपनी फिल्म रिलीज करने की रस्म निभाने वाले इंडिया के इकलौते भाई जान, सलमान खान (Salman Khan) इस बार फिर से हाजिर हैं अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान लेकर। अब इस फिल्म को देखने के बाद आपकी जान सलामत रहेगी या नहीं आइये जानते हैं।