Get App

अब WhatsApp भी बनाएगी फिल्म, प्राइम विडियो और यूट्यूब पर 21 सितंबर को रिलीज करेगी पहली शॉर्ट-मूवी

WhatsApp अपनी पहली ओरिजनल शॉर्ट फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर रिलीज करेगी, जिसका नाम 'नाइजा ओडिसी (Naija Odysse)' है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 17, 2022 पर 10:13 PM
अब WhatsApp भी बनाएगी फिल्म, प्राइम विडियो और यूट्यूब पर 21 सितंबर को रिलीज करेगी पहली शॉर्ट-मूवी
WhatsApp ने फिल्म बनाने के बिजनेस में उतरने का फैसला किया है

मेटा के स्वामित्व वाली वॉट्सऐप (WhatsApp) ने फिल्म बनाने के बिजनेस में उतरने का फैसला किया है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप अपनी पहली ओरिजनल शॉर्ट फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर रिलीज करेगी। इस शॉर्ट फिल्म का नाम 'नाइजा ओडिसी (Naija Odysse)' है।

रिपोर्ट के मुताबिक 'नैजा ओडिसी' करीब 12 मिनट की शॉर्ट फिल्म है, जिसमेंजाने-माने बॉस्केट बॉल खिलाड़ी जियानिस एंटेटोकोनम्पो (Giannis Antetokounmpo) की कहानी दिखाई गई है, जो ग्रीस में एक नाइजीरियाई मूल के परिवार में पैदा हुआ हैं।

वॉट्सऐप ने एक ट्वीट में कहा, "नाइजा ओडिसी। दुनिया के पार, संस्कृतियों के पार और पहचानों के पार। वॉट्सऐप ला रहा है जियानिस की क्रॉस-कल्चर स्टोरी। प्राइम वीडियो पर 21 सितंबर को स्ट्रीम करें।" इस ट्वीट के साथ वॉट्सऐप अब एंटरटेनमेंट सेक्टर में उतर चुका है और यह इस सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए पहली बार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें