ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस विजेताओं के लिए मुसीबतें बढ़ती ही जा रही हैं। एल्विश यादव (Elvish Yadav) की हालिया गिरफ्तारी और उसके बाद जमानत पर रिहाई के बाद बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui Detained) अब कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दक्षिण मुंबई में पुलिस की छापेमारी के दौरान हुक्का पीते हुए पाए जाने के बाद स्टैंड-अप कॉमेडियन और 'बिग बॉस - 17' के विजेता मुनव्वर फारुकी सहित 14 लोगों को हिरासत में लिया गया।