Singer Sunanda Sharma : मैड4म्यूजिक लेबल के मालिक पिंकी धालीवाल को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद मटौर पुलिस स्टेशन ने यह कार्रवाई की। पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा के आरोपों के बाद, पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने मामले का संज्ञान लिया और गिरफ्तारी हुई। सुनंदा शर्मा ने पिंकी धालीवाल पर शोषण का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने सालों तक उनकी मेहनत की कमाई नहीं दी। इसके अलावा, अनुबंध से जुड़े अधिकारों से भी रोका और लगातार दबाव बनाते रहे।