Get App

OTT release: इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी ये नई फिल्में और सीरीज, जानें क्या है खास

इस हफ्ते ओटीटी पर रोमांचक सीरीज़ और फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। 'On Call' (क्राइम थ्रिलर), 'Black Warrant' (जेल ड्रामा), 'The Pitt' (मेडिकल ड्रामा) और 'The Sabarmati Report' (ऐतिहासिक थ्रिलर) जैसी शानदार रिलीज़ दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेंगी। ये सभी शो अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 09, 2025 पर 8:42 PM
OTT release: इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी ये नई फिल्में और सीरीज, जानें क्या है खास
OTT releases: इन फिल्मों और सीरीज़ में हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है।

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक धमाकेदार फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो आपको अपनी सीट से हिलने नहीं देंगी। रोमांच, सस्पेंस, और दिलचस्प कहानियों से भरपूर, इन नई रिलीजों में हर दर्शक के लिए कुछ न कुछ खास है। अगर आपको क्राइम थ्रिलर पसंद है, तो ‘On Call’ जैसी सीरीज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। वहीं, मेडिकल ड्रामा के शौकिनों के लिए 'The Pitt' है, जो आपको अस्पताल के इमरजेंसी रूम की दुनिया से रूबरू कराएगा। और अगर आप जेल ड्रामा में रुचि रखते हैं, तो 'Black Warrant' आपको तिहाड़ जेल की कानूनहीनता की दहशत में ले जाएगा।

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई धमाकेदार फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, जिन्हें आप जरूर देखना चाहेंगे। इन फिल्मों और सीरीज में हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है। तो चलिए, जानते हैं इन शानदार रिलीज के बारे में

'On Call' (Amazon Prime Video) - 9 जनवरी

यह सीरीज एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें ट्रोइअन बेलिसारियो पुलिस ट्रेनिंग अधिकारी के रोल में नजर आएंगी। सीरीज की कहानी है, एक अनुभवी पुलिस अधिकारी, ट्रेसी हारमोन की, जो अपने नए साथी एलेक्स डियाज को आपातकालीन कॉल्स पर प्रतिक्रिया देने की कला सिखाती है। यह सीरीज डिक वुल्फ के प्रोडक्शन में बनी है, जो 'लॉ एंड ऑर्डर' और 'FBI' जैसी हिट सीरीज के निर्माता हैं। अगर आपको मिस्ट्री और क्राइम सीरीज पसंद हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन शो हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें