इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक धमाकेदार फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो आपको अपनी सीट से हिलने नहीं देंगी। रोमांच, सस्पेंस, और दिलचस्प कहानियों से भरपूर, इन नई रिलीजों में हर दर्शक के लिए कुछ न कुछ खास है। अगर आपको क्राइम थ्रिलर पसंद है, तो ‘On Call’ जैसी सीरीज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। वहीं, मेडिकल ड्रामा के शौकिनों के लिए 'The Pitt' है, जो आपको अस्पताल के इमरजेंसी रूम की दुनिया से रूबरू कराएगा। और अगर आप जेल ड्रामा में रुचि रखते हैं, तो 'Black Warrant' आपको तिहाड़ जेल की कानूनहीनता की दहशत में ले जाएगा।