Get App

OTT Releases in August: ड्यून पार्ट 2, फिर आई हसीन दिलरुबा से लेकर कल्कि 2898 AD तक; अगस्त में OTT पर इन फिल्मों और सीरीज का मचने वाला है धमाल

August OTT Releases: भगवान विष्णु के कलयुगी अवतार कल्कि के इर्दगिर्द बुनी गई एक्शन/ड्रामा फिल्म Kalki 2898 AD एमेजॉन प्राइम वीडियो पर 15 अगस्त को रिलीज होने की उम्मीद है। कमल हासन की इंडियन 2 भी अगस्त में ही रिलीज होने वाली है। कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन और हॉरर कॉमेडी मुंजया 9 अगस्त को ओटीटी पर आने वाली हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 02, 2024 पर 11:49 AM
OTT Releases in August: ड्यून पार्ट 2, फिर आई हसीन दिलरुबा से लेकर कल्कि 2898 AD तक; अगस्त में OTT पर इन फिल्मों और सीरीज का मचने वाला है धमाल
इनमें हिंदी, अंग्रेजी, साउथ इंडियन सिनेमा से जुड़ी कई फिल्में और सीरीज शामिल हैं।

August 2024 OTT Releases: अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और मनोरंजन के लिहाज से काफी शानदार रहने वाला है। इसकी वजह है कि सिनेमाघरों में तो स्त्री 2, वेदा, उलझ जैसी फिल्में रिलीज हो ही रही हैं, साथ ही OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी कई जबर्दस्त फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने वाली हैं। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, साउथ इंडियन सिनेमा की कई फिल्में शामिल हैं, जो लॉन्ग वीकेंड समेत पूरे अगस्त में आपके एंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम करने वाली हैं। आइए डालते हैं एक नजर अगस्त 2024 में OTT पर रिलीज हो रहीं फिल्मों और वेब सीरीज पर...

ड्यून: पार्ट टू

2024 की इस एपिक साइंस फिक्शन फिल्म को डेनिस विलेन्यूवे ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 2021 में आई ड्यून के आगे की कहानी है। ड्यून: पार्ट टू में पॉल एटराइड्स, हाउस हार्कोनेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए रेगिस्तानी ग्रह अराकिस के फ्रीमेन लोगों के साथ एकजुट होता है। फिल्म में मुख्य भूमिका में ऑस्टिन बटलर, फ्लोरेंस पुघ, जेंडाया हैं। यह जियो सिनेमा पर 1 अगस्त को रिलीज हुई है।

सत्यभामा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें