August 2024 OTT Releases: अगस्त का महीना शुरू हो चुका है और मनोरंजन के लिहाज से काफी शानदार रहने वाला है। इसकी वजह है कि सिनेमाघरों में तो स्त्री 2, वेदा, उलझ जैसी फिल्में रिलीज हो ही रही हैं, साथ ही OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी कई जबर्दस्त फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देने वाली हैं। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, साउथ इंडियन सिनेमा की कई फिल्में शामिल हैं, जो लॉन्ग वीकेंड समेत पूरे अगस्त में आपके एंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम करने वाली हैं। आइए डालते हैं एक नजर अगस्त 2024 में OTT पर रिलीज हो रहीं फिल्मों और वेब सीरीज पर...