Get App

प्रियंका चोपड़ा ने US में शुरू किया अपना नया बिजनेस, बोलीं- 'अमेरिका को दूसरा घर बनाना काफी चैलेंजिंग था'

अपने भारतीय रेस्टोरेंट 'सोना (Sona)' के बाद प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में 'सोना होम (SONA HOME)' नाम से एक और नया वेंचर होमवेयर लाइन (Homeware Line) शुरू किया है। अभिनेत्री अपने इस नए वेंचर की झलक सोशल मीडिया पर दिखाते हुए इमोशनल हो गईं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2022 पर 7:03 PM
प्रियंका चोपड़ा ने US में शुरू किया अपना नया बिजनेस, बोलीं- 'अमेरिका को दूसरा घर बनाना काफी चैलेंजिंग था'
प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि भारत से अमेरिका आना और इसे अपना दूसरा घर बनाना काफी चुनौतीपूर्ण था

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर सभी के लिए एक प्रेरक कहानी रही है। एक अभिनेत्री होने के अलावा वह एक सिंगर, मॉडल, सोशल वर्कर और बिजनेसमैन भी हैं। अपने भारतीय रेस्टोरेंट 'सोना (Sona)' के बाद उन्होंने अमेरिका में 'सोना होम (SONA HOME)' नाम से एक और नया वेंचर होमवेयर लाइन (Homeware Line) शुरू किया है।

अभिनेत्री अपने इस नए वेंचर की झलक सोशल मीडिया पर दिखाते हुए इमोशनल हो गईं। इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि भारत से अमेरिका आना और इसे अपना दूसरा घर बनाना उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था। अभिनेत्री ने कहा कि सोना होम के जरिए वो इंडियन हेरिटेज को अमेरिका के घरों का हिस्सा बनाना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें- कनिका टेकरीवाल ने सिर्फ 22 साल की उम्र में शुरू किया था स्टार्टअप, आज 10 प्राइवेट जेट की मालिक हैं

प्रियंका ने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'लॉन्च का दिन आ गया है। मुझे आप सभी को सोना होम से इंट्रोड्यूस कराने से ज्यादा गर्व किसी और बात में महसूस नहीं हो सकता। भारत से आना और अमेरिका को अपना दूसरा घर बनाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मेरी यात्रा ने मुझे एक ऐसी जगह पहुंचा दी है, जहां मुझे दूसरा परिवार और दोस्त मिले। मैं जो कुछ भी करती हूं, उसमें भारत का हिस्सा जरूर शामिल  होता है और वास्तव में यह उसी विचार का विस्तार है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें