प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर सभी के लिए एक प्रेरक कहानी रही है। एक अभिनेत्री होने के अलावा वह एक सिंगर, मॉडल, सोशल वर्कर और बिजनेसमैन भी हैं। अपने भारतीय रेस्टोरेंट 'सोना (Sona)' के बाद उन्होंने अमेरिका में 'सोना होम (SONA HOME)' नाम से एक और नया वेंचर होमवेयर लाइन (Homeware Line) शुरू किया है।
