Allu Arjun: एक तरफ साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर ने अपने फैंस ने एक खास अपील की है। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपने फैंस को भावनाओं को जिम्मेदारी से व्यक्त करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अनुचित हरकतों या अस्वीकार्य व्यवहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को यह संदेश दिया।