Allu Arjun: अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में काफी भीड़ आ रही है। वहीं इस फिल्म के रिलीज से पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में एक भयानक हादसा हो गया। फिल्म के प्रीमियम के दौरान देर रात को अल्लू अर्जुन थिएटर में अपने फैन्स से मिलने पहुंचे। एक्टर फैंस से मिलने के लिए पहुंचे ही थे कि वहां पर मौजूद लोगों के बीच में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसका 9 साल का बच्चा घायल हो गया उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
