Get App

Allu Arjun: 'पुष्पा 2' की प्रीमियर के दौरान हुए हादसे पर अल्लू अर्जुन ने जताया दुख, पीड़ित परिवार को एक्टर ने दिए 25 लाख

Allu Arjun: 'पुष्पा 2' की प्रीमियम के दौरान हुए हादसे पर एक्टर अल्लू अर्जुन ने दुःख व्यक्त किया। एक्टर ने कहा, संध्या थिएटर में जो हादसा हुआ वो नहीं होना चाहिए था, मुझे जब इसके बारे में पता चला तो मैं पूरी तरह से शॉक्ड था। बता दें 4 दिसंबर को हैदाबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की प्रीमियम के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2024 पर 1:41 PM
Allu Arjun: 'पुष्पा 2' की प्रीमियर के दौरान हुए हादसे पर अल्लू अर्जुन ने जताया दुख, पीड़ित परिवार को एक्टर ने दिए 25 लाख
Allu Arjun: 'पुष्पा 2' की प्रीमियर के दौरान हुए हादसे पर अल्लू अर्जुन ने जताया दुख, पीड़ित परिवार को एक्टर ने दिए 25 लाख

Allu Arjun: अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में काफी भीड़ आ रही है। वहीं इस फिल्म के रिलीज से पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में एक भयानक हादसा हो गया। फिल्म के प्रीमियम के दौरान देर रात को अल्लू अर्जुन थिएटर में अपने फैन्स से मिलने पहुंचे। एक्टर फैंस से मिलने के लिए पहुंचे ही थे कि वहां पर मौजूद लोगों के बीच में भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसका 9 साल का बच्चा घायल हो गया उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

हाल ही के एक कार्यक्रम के दौरान अल्लू अर्जुन फिल्म के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद में हुए हादसे पर माफी मांगी है। एक्टर के साथ फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने भी इस घटना पर पीड़ित परिवार से माफी मांगी है।

अल्लू अर्जुन ने क्या कहा

अल्लू अर्जुन ने कहा, "मैंने फिल्म देखी और बीच में ही छोड़ दिया क्योंकि प्रबंधन ने मुझे बताया कि इससे परेशानी हो रही है। हमें अगले दिन इस घटना के बारे में पता चला कि रेवती की मौत हो गई है। मैं पूरी तरह से शॉक्ड था।" एक्टर ने आगे कहा, "हम सच में बहुत दुखी है। हमें नहीं पता था कि वहां क्या हुआ था। मैं 20 सालों से थिएटर ओपनिंग में शामिल हो रहा हूं और यह घटना बहुत ही ज्यादा दुःखद है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें