Pushpa The Rule Review: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2' की क्रेज लोगों को दिलों दिमाग पर छाया हुआ है। फिल्म आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज होने के पहले से एडवांस बुकिंग से फिल्म ने धुंआधार कमाई कर ली थी। वहीं अब रिलीज होते ही ये रिकॉर्ड पर रिकार्ड बनाए जा रही है। पुष्पा 2 फिल्म का पहला रिव्यू सामने आया है, इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है, लेकिन इस फिल्म में खलनायक के रूप में फहाद फासिल ने भी काफी अच्छा अभिनय किया है। आइए जानते हैं कैसी है पुष्पा 2 की कहानी।