Get App

Pushpa The Rule Review: 'फ्लावर नहीं फायर है...', अल्लू अर्जुन और फहाद ने उड़ाए सबके होश, जानें कैसी है पुष्पा-2 की कहानी

Pushpa The Rule Review: दुनियाभर के सिनेमाघरों में आज अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिका में है। थिएटर में जाकर फिल्म देखने से पहले जाने कैसी है पुष्पा 2 की कहानी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 05, 2024 पर 1:49 PM
Pushpa The Rule Review: 'फ्लावर नहीं फायर है...', अल्लू अर्जुन और फहाद ने उड़ाए सबके होश, जानें कैसी है पुष्पा-2 की कहानी
Pushpa 2: Pushpa 2 : फ्लावर नहीं फायर है...अल्लू अर्जुन और फहाद ने उड़ाए सबके होश, जानें कैसी है पुष्पा-2 की कहानी

Pushpa The Rule Review: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2' की क्रेज लोगों को दिलों दिमाग पर छाया हुआ है। फिल्म आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज होने के पहले से एडवांस बुकिंग से फिल्म ने धुंआधार कमाई कर ली थी। वहीं अब रिलीज होते ही ये रिकॉर्ड पर रिकार्ड बनाए जा रही है। पुष्पा 2 फिल्म का पहला रिव्यू सामने आया है, इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है, लेकिन इस फिल्म में खलनायक के रूप में फहाद फासिल ने भी काफी अच्छा अभिनय किया है। आइए जानते हैं कैसी है पुष्पा 2 की कहानी।

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अभिनीत फिल्म पुष्पा 2 की पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं। फिल्म का पहला रिव्यू काफी अच्छा रही हैं। अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा राज के रूप में शानदार वापसी की और यह उनके फैंस को काफी पसंद आया। सुकुमार द्वारा निर्देशन में बनी पुष्पा 2 का लोगों में क्रेज देखकर लग रहा है कि यह फिल्म पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वहीं पुष्पा फिल्म का 'पुष्पा नाम समझकर फ्लावर समझे क्या, फायर है मैं' ये डॉयलाग हर किसी के जुबान पर है।

कैसी है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी वही से शुरू होती है जहां पर पहले पार्ट पुष्पा: द राइज को छोड़ा गया था। इस पार्ट में फिल्म आगे बढ़ती है, जहां पर लाल चंदन तस्करी करने वाले पुष्पराज (अल्लू अर्जुन) अब मजदूर नहीं है वह अब काफी बड़ा आदमी बन गया है। वहीं पुष्पा, श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) के साथ शादी करके अपना घर बसा लेता है। इसमें लाल चंदन की कालाबाजारी नेशनल नहीं बल्कि अब इंटरनेशनल लेवल पर होने लगी है। पिछले सीजन का एसपी भंवर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) नाम का ग्रहण इस बार भी कायम है। दोनों के बीच खींचतान चलती रहती है। एसपी भंवर सिंह शेखावत, पुष्पा की जिंदगी में कौन सा भूचाल लाता है। इन दोनों की लड़ाई कौन से मोड़ पर आकर खत्म होती है, यह सब देखने के लिए आपको थिएटर में जाना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें