Pushpa 3 Announcement: पुष्पा को फ्लावर समझने की भूल करने वाले Pushpa 2 को देखना ना भूलें। पुष्पा 2 के रिलीज से पहले ही मेकर्स ने अब पुष्पा 3 की कंफर्मेशन दे दी है। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के सभी फैंस के लिए ये एक बहुत अच्छी खबर है। जहां हर कोई पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2 The Rule) का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, वहीं एक्टर ने अब पुष्पा फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग के बनने को लेकर भी हिंट दे दिया है। Siasat.com के हवाले से अल्लू अर्जुन ने हाल ही में अपडेट दी कि "आप निश्चित रूप से तीसरे पार्ट के लिए तैयार रहिए। हम इसकी एक फ्रेंचाइजी बनाना चाहते हैंं।"