Ranveer Allahbadia Controversy News: कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पेरेंट रिलेशन पर बेहद ही भद्दा कमेंट करने वाले यूट्यबर रणवीर इलाहाबादिया का फिलहाल कोई पता नहीं चल रहा है। इस बात की जानकारी खुद पुलिस ने दी है। मुंबई पुलिस ने बताया कि यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क नहीं हो पा रहा है, उनका फोन और घर दोनों बंद हैं। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ शो में फुहड़ कमेंट की वजह से बुरी तरह फंस गए हैं। असम और महाराष्ट्र में उनके खिलाफ केस दर्ज हैं और पुलिस उन्हें खोज रही है।