Get App

Rashmika Mandanna पुष्पा के सेट पर आईं नजर, लाल साड़ी में श्रीवल्ली की फोटोज आईं सामने

Rashmika Mandanna फिर एक बार अपने किरदार से महफिल लूटने आ रही हैं। श्रीवल्ली के किरदार में वो पुष्पा: द रूल के सेट पर दिखाई दीं। उनके फैन ने टाइट सिक्योरिटी के बीच से गुजरती हुई श्रीवल्ली की वीडियोज शेयर की। फैंस का एक्साइटमेंट लेवल काफी बढ़ गया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2024 पर 1:58 PM
Rashmika Mandanna पुष्पा के सेट पर आईं नजर, लाल साड़ी में श्रीवल्ली की फोटोज आईं सामने
Rashmika Mandanna की पुष्पा के सेट से सामने से आई नई वीडियो

Rashmika Mandanna पुष्पा: द रूल (Pushpa The Rule) की मेकिंग में बिजी हैं। पुष्पा के हिट होने के बाद उसके दूसरे पार्ट में मेकर्स काफी व्यस्त हैं। मेकर्स ने पुष्पा 3 को लेकर भी अपने फैंस को हिंट दिया है। सोशल मीडिया पर सबकी फेवरेट श्रीवल्ली (Srivalli Pushpa The Rule) की तस्वीरें सामने आ गई हैं। लाल-गोल्डन साड़ी में सोने से सजी श्रीवल्ली (Rashmika Mandanna in and as Srivalli) बालों में गजरा लगाकर टाइट सिक्योरिटी के बीच सेट पर जाती दिखाई दे रही हैं।

Rashmika Mandanna के फैंस ने शेयर की पुष्पा के सेट से वीडियो

एक्स पर सामने आई इस वीडियो में रश्मिका मंदाना ने ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनी हुई है। साथ ही मांग में सिंदुर लगाकर लोगों की ओर देखकर स्माइल पास करती हुईं नजर आ रही हैं। फैन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ये रही श्रीवल्ली की पहली झलक। फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट अब और ज्यादा बढ़ गई है। दूसरे यूजर ने लिखा हमारी प्यारी श्रीवल्ली, 1000 करोड़ लोड हो रहे हैं।

रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के किरदार के लिए एक्साइटेड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें