Rashmika Mandanna पुष्पा: द रूल (Pushpa The Rule) की मेकिंग में बिजी हैं। पुष्पा के हिट होने के बाद उसके दूसरे पार्ट में मेकर्स काफी व्यस्त हैं। मेकर्स ने पुष्पा 3 को लेकर भी अपने फैंस को हिंट दिया है। सोशल मीडिया पर सबकी फेवरेट श्रीवल्ली (Srivalli Pushpa The Rule) की तस्वीरें सामने आ गई हैं। लाल-गोल्डन साड़ी में सोने से सजी श्रीवल्ली (Rashmika Mandanna in and as Srivalli) बालों में गजरा लगाकर टाइट सिक्योरिटी के बीच सेट पर जाती दिखाई दे रही हैं।