Saif Ali Khan Case : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है। इस केस में हर दिन कुछ ना कुछ नए खुलासे हो रहे हैं। 16 जनवरी को देर रात मुंबई के बांद्रा वाले अपार्टमेंट में घुसे एक हमलावर ने उनपर चाकू से कई वार किए थे, इसके बाद सैफ को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सैफ अली खान हमले के बाद फिलहाल, अस्ताल से ठीक होकर अपने घर आ चुके हैं। वहीं मुंबई पुलिस ने उनपर हमला करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं केस की जांच में अब तक पुलिस को आरोपी के खिलाफ भरपूर सबूत मिले हैं। सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने कई और अहम खुलासे किए हैं।