बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik Death) की मौत के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सतीश कौशिक को पार्टी में बुलाने वाले उनके दोस्त बिजनेसमैन विकास मालू (Vikas Malu) की दूसरी पत्नी ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी ने कहा कि विकास को सतीश कौशिक के 15 करोड़ रुपये लौटाने थे। लेकिन विकास अभिनेता को इतनी बड़ी रकम नहीं देना चाहता था, जिसके चलते उसने पार्टी में ब्लू पिल्स और रशियन बुलाने का फैसला किया था। इतना ही नहीं फार्महाउस के मालिक विकास मालू की पत्नी ने अभिनेता की मौत मामले में उसकी भूमिका का दावा करते हुए उनके पति पर सनसनीखेज आरोप लगाया है।