Get App

हत्या के आरोप के बाद सतीश कौशिक का दोस्त विकास मालू पहली बार आया सामने, बोला- "रात को उन्होंने डिनर किया और फिर..."

Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक को पार्टी में बुलाने वाले उनके दोस्त बिजनेसमैन विकास मालू की दूसरी पत्नी ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी ने दावा किया है कि अगस्त 2022 में दुबई में विकास मालू ने पार्टी की थी, जिसमें सतीश कौशिक मौजूद थे। इसी पार्टी से पहले सतीश कौशिक विकास मालू के घर गए थे और 15 करोड़ रुपये को लेकर बहस हुई थी। इस मामले में अब पहली बार विकास मालू का पक्ष सामने आया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 14, 2023 पर 11:45 AM
हत्या के आरोप के बाद सतीश कौशिक का दोस्त विकास मालू पहली बार आया सामने, बोला- "रात को उन्होंने डिनर किया और फिर..."
Satish Kaushik Death: फार्महाउस के मालिक विकास मालू की पत्नी ने अभिनेता की मौत मामले में उसकी भूमिका का दावा करते हुए सनसनीखेज आरोप लगाया है

बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik Death) की मौत के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सतीश कौशिक को पार्टी में बुलाने वाले उनके दोस्त बिजनेसमैन विकास मालू (Vikas Malu) की दूसरी पत्नी ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी ने कहा कि विकास को सतीश कौशिक के 15 करोड़ रुपये लौटाने थे। लेकिन विकास अभिनेता को इतनी बड़ी रकम नहीं देना चाहता था, जिसके चलते उसने पार्टी में ब्लू पिल्स और रशियन बुलाने का फैसला किया था। इतना ही नहीं फार्महाउस के मालिक विकास मालू की पत्नी ने अभिनेता की मौत मामले में उसकी भूमिका का दावा करते हुए उनके पति पर सनसनीखेज आरोप लगाया है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, विकास की पत्नी सान्वी मालू ने अपने ही पति पर सतीश कौशिक की मौत में शामिल होने का आरोप लगाया है। पत्नी ने दावा किया है कि अगस्त 2022 में दुबई में विकास ने पार्टी की थी, जिसमें सतीश कौशिक मौजूद थे। इसी पार्टी से पहले सतीश कौशिक विकास मालू के घर गए थे और 15 करोड़ रुपये को लेकर बहस हुई थी। इस मामले में अब पहली बार विकास मालू का पक्ष सामने आया है।

विकास मालू ने पत्नी के आरोपों को किया खारिज

इंडिया टुडे से बात करते हुए बात करते विकास मालू ने कहा कि मैंने कोई हत्या नहीं करवाई है। सतीश कौशिक जी के परिवार से पूछ लीजिए। पिछले 30 सालों से हमारे उनके कैसे पारिवारिक संबंध रहे हैं। मेरा न उनसे कोई व्यापारिक रिश्ता रहा है और न ही कोई पैसों का लेनदेन हुआ है। ये सारे आरोप मेरी पत्नी लगा रही है, जो बेबुनियाद है। विकास की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 15 करोड़ के लिए सतीश कौशिक की हत्या कर दी गई। इस पर विकास मालू ने कहा कि मेरा फैमिली मैटर चल रहा है। वो पापुलैरिटी के लिए ऐसा कर रही हैं। हमसे पुरानी रंजिश है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें