बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) ने अपनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' के सीक्वल 'गदर 2' से बॉक्स ऑफिस पर शानदार वापसी की है। गदर 2 को ऑडियंस का भरपूर प्यार और काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला है। अपनी ओपनिंग पर ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। यह 2023 में पठान (Pathaan) के बाद सबसे ज्यादा है। अब ऐसा कहा जा रहा है कि भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू के लिए गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी जाएगी।