Stree 2 Box Office Collection: 'स्त्री-2' के निर्माताओं ने दावा किया है कि राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर हॉरर-कॉमेडी 600 करोड़ रुपये की कमाई के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। 'स्त्री 2' ने आधिकारिक तौर पर बॉक्स ऑफिस पर मात्र सिर्फ 39 दिनों में ही 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 600 करोड़ा का आंकड़ा पार करने वाली यह पहली हिंदी फिल्म बन गई है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित हॉरर-कॉमेडी सीक्वल ने न केवल कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़े है, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए एक नया बेंचमार्क भी स्थापित किया है।
