Get App

The Great Indian Kapil Show नहीं हो रहा ऑफ-एयर, कीकू शारदा के बाद अब कृष्णा अभिषेक ने किया क्लियर

नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की शुरुआत 30 मार्च को हुई थी। शो का हर शनिवार नया एपिसोड आता है। कृष्णा अभिषेक ने बताया है कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' टीम ने सीजन एक खत्म कर दिया है क्योंकि वे कॉन्ट्रैक्ट से बंधे थे। कीकू शारदा ने खुलासा किया था कि रैप-अप अस्थायी है। टीम एक छोटे ब्रेक के बाद शो के दूसरे सीजन के साथ वापस आएगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 17, 2024 पर 11:33 AM
The Great Indian Kapil Show नहीं हो रहा ऑफ-एयर, कीकू शारदा के बाद अब कृष्णा अभिषेक ने किया क्लियर
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का सीजन 1 के लिए कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ है।

नेटफ्लिक्स पर आ रहा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ऑफ-एयर नहीं हो रहा है। कीकू शारदा के बाद अब कृष्णा अभिषेक ने यह स्पष्ट किया है। हाल ही में, कपिल शर्मा ने अपने नेटफ्लिक्स शो के सीजन एक के समापन की घोषणा की थी, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। सब यह सोचने लगे थे कि क्या कम टीआरपी के कारण शो ऑफ-एयर हो रहा है।

हालांकि, कृष्णा अभिषेक ने अब बताया है कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' (The Great Indian Kapil Show) टीम ने सीजन एक खत्म कर दिया है क्योंकि वे कॉन्ट्रैक्ट से बंधे थे। ई-टाइम्स के मुताबिक, कृष्णा ने कहा है कि शो बंद नहीं हो रहा है, केवल पहला सीजन खत्म हो गया है। सीजन 1 के लिए कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ है।

30 मार्च को आया था पहला एपिसोड

नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की शुरुआत 30 मार्च को हुई थी। शो के एपिसोड्स में अब तक रणबीर कपूर, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा, इम्तियाज अली, विक्की कौशल, सनी कौशल, आमिर खान, बॉबी देयोल, सनी देयोल गेस्ट के तौर पर आ चुके हैं। आने वाले एपिसोड में विश्व स्तर पर लोकप्रिय सिंगर एड शीरन दिखाई देंगे। शो का हर शनिवार नया एपिसोड आता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें