13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) के मौके पर सिनेमाघरों को जमकर कमाई हुई। 5 सप्ताह पहले रिलीज हुई जवान हो, या फिर नई आई मिशन रानीगंज, हर फिल्म के शो हाउसफुल रहे। नेशनल सिनेमा डे पर केवल 99 रुपये में मूवी टिकट ऑफर की जा रही थी। इस ऑफर का लोगों ने जमकर फायदा उठाया। जवान, फुकरे 3, मिशन रानीगंज, केवल इन तीन बड़ी फिल्मों से 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई। अन्य फिल्मों जैसे थैंक यू फॉर कमिंग, गदर 2, दोनों, ओह माय गॉड 2, नई रिलीज धक धक से कमाई 2-3 करोड़ रुपये के बीच रही।