अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले से पूरी दुनिया सहम गई थी। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने 9/11 हमलों के दौरान अमेरिका में अपने डरावने एक्सपीरिएंस को शेयर किया। एक्टर ने बताया की जब अमेरिका में 9/11 आतंकी हमला हुआ उस समय वह लॉस एंजिल्स में फिल्म 'कांटे' की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके लुक की वजह से पुलिस ने उन्हें बंदूक की नोक पर रोक लिया था। उनको हथकड़ी भी लगा दी और घुटनों के बल बैठने को मजबूर कर दिया। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने इस बात का खुलासा किया है।