Urmila Matondkar Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि उर्मिला मातोंडकर अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक लेने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने व्यवसायी-मॉडल मोहसिन अख्तर मीर के साथ आठ साल की शादी के बाद तलाक के लिए अर्जी दी है। मुंबई की एक अदालत के एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि 50 वर्षीय एक्ट्रेस ने तलाक के लिए अर्जी दी है। बता दें कि उर्मिला ने मार्च 2016 में कश्मीरी कारोबारी से शादी की थी। कपल की शादी कई वजहों से सुर्खियों में रही। इसमें अंतर-धार्मिक विवाह और उनके बीच 10 साल का उम्र का अंतर की वजह से काफी बवाल हुआ था।