उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को कहा कि यूपी सरकार (UP Govt) अपनी फिल्म पॉलिसी के तहत वेब सीरीज (Web Series) के क्षेत्र में सब्सिडी देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने जा रही है। सीएम ने कहा कि यूपी में काम करते हुए कोई भी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर इस सब्सिडी का फायदा उठा सकता है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) सहित फिल्मी दुनिया के कई अन्य जाने-माने सेलेब्स से मुलाकात की। बॉलीवुड सेलेब्स और सीएम के बीच हुई मीटिंग में यूपी को 'मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट इन इंडिया' के तौर पर प्रमोट किया गया।