Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) को हाल ही में मुंबई के बांद्रा में बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के साथ बाइक चलाते देखा गया। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि कामत सबसे कम उम्र के अरबपति हैं और उनकी कुल संपत्ति ₹9000 करोड़ से ज्यादा है। कामत की शादी 2019 में हुई थी, लेकिन 2021 में उनका तलाक हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि निखिल कामत बाइक ड्राइव कर रहे हैं, जबकि रिया चक्रवर्ती उनके पीछे बैठी हुई हैं।