Apple भारत में अपने घरेलू कम्पोनेन्ट मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ाने के लिए एक ठोस योजना पर काम कर रही है। वित्त मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी ने बताया है कि आईफोन बनाने वाली कंपनी Apple ने वित्त मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों के साथ एक बैठक में इस पर अपना विवरण साझा किया है। इस अधिकारी ने ये भी बताया कि इस बारे में जुलाई में एक बैठक हुई थी जिसमें Apple ने एक प्रेजेंटेशन दिया था। Apple चाहती थी कि सरकार को उसकी योजनाओं के बारे में पता चले। Apple अपने घरेलू कम्पोनेन्ट बेस को बढ़ाना चाहती है। कंपनी इस पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। जुलाई में हुए बैठक में सप्लाई चेन को बेहतर बनाने और ज्यादा से ज्यादा स्वदेशीकरण करने पर फोकस किया गया था। इसके अलावा इस बैठक में स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री की अब तक की ग्रोथ की भी समीक्षा की गई। इस अधिकारी ने ये भी कहा कि फिलहाल सरकार अभी ने स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए किसी भी टैक्स इन्सेंटिव की मांग को स्वीकार नहीं किया है।