किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर पर डेरा डाले हुए किसान फिर से आंदोलन पर उतर आए हैं। पंजाब किसानों का कहना है कि उन्हें केंद्र सरकार से बातचीत के लिए कोई न्योता नहीं मिला है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि पहले जत्थे में 101 किसान होंगे। हमारा आंदोलन जारी है और अब रविवार को विरोध प्रदर्शन के 300 दिन पूरे हो रहे हैं। आंदोलन को देखते हुए हरियाणा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी समेत कई मांगों को पूरा करने का दबाव बना रहे हैं।