Get App

Farmers' Protest: फिर शुरू हुआ किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च, ​अंबाला जिले के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सर्विस बंद

Farmers' Protest: इससे पहले हरियाणा सरकार ने 6 से 9 दिसंबर तक मोबाइल इंटरनेट सर्विस और बल्क एसएमएस सर्विस सस्पेंड कर दी थी। किसान फसलों के लिए मिनिमम सपोर्ट प्राइस की कानूनी गारंटी के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए मार्च कर रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 14, 2024 पर 1:43 PM
Farmers' Protest: फिर शुरू हुआ किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च, ​अंबाला जिले के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और बल्क SMS सर्विस बंद
सस्पेंशन 14 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर को रात 11.59 बजे तक लागू रहेगा।

Farmers' Delhi Chalo March: किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च 14 दिसंबर से फिर शुरू हो गया। पंजाब और हरियाणा की सीमा पर शंभू बॉर्डर पर विरोध स्थल से 101 किसानों के एक जत्थे ने शनिवार दोपहर 12 बजे दिल्ली के लिए अपना पैदल मार्च फिर से शुरू किया। इस मार्च के शुरू होने से कुछ घंटे पहले हरियाणा सरकार ने शनिवार को अंबाला जिले के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई एसएमएस भेजने की सर्विसेज (बल्क मैसेजिंग) को सस्पेंड कर दिया। ऐसा सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए किया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) सुमिता मिश्रा की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह सस्पेंशन 17 दिसंबर तक लागू रहेगा।

आदेश में कहा गया है, ‘‘एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, CID, हरियाणा और डिप्टी कमिश्नर, अंबाला की ओर से मेरे संज्ञान में लाया गया है कि कुछ किसान संगठनों द्वारा किए गए दिल्ली कूच के आह्वान के मद्देनजर अंबाला के क्षेत्र में तनाव, गड़बड़ी, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने और सार्वजनिक शांति और सौहार्द भंग होने की आशंका है।’’ मिश्रा ने अपने आदेश में वॉइस कॉल को छोड़कर मोबाइल इंटरनेट सर्विसेज, बल्क एसएमएस और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सर्विसेज को सस्पेंड कर दिया है।

कौन से 12 गांवों में इंटरनेट सस्पेंड

मिश्रा ने कहा कि अंबाला के डंगडेहरी, लेहगढ़, मानकपुर, ददियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, ल्हारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू गांवों में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया गया है। यह सस्पेंशन 14 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 17 दिसंबर को रात 11.59 बजे तक लागू रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें