Farmers Protest: किसान अपनी मांगों को लेकर 21 फरवरी को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में धरना देंगे। यह बात भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कही है। टिकैत ने यह भी बताया कि शनिवार 17 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सिसौली में हुई पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव में सरकार की ओर से किसानों की मांगें नहीं माने जाने पर संयुक्त किसान मोर्चा से 26 और 27 फरवरी को दिल्ली तक ट्रैक्टर मार्च निकालने को कहा गया है।