Festive Season: फेस्टिव सीज़न में लोगों ने जमकर खरीदारी की है। ताजे आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले फेस्टिव सेल्स में 23 फीसदी का इजाफा हुआ है। कारोबारियों की निगाहें अब वेडिंग सीजन पर हैं। इस बार वेडिंग सीजन में करीब 48 लाख शादियां होनी है जिससे करीब 6 लाख करोड़ के कारोबार का अनुमान है। फेस्टिव सीजन में सेल्स के क्या आंकड़े रहे और आने वाले शादी सीजन में क्या उम्मीदें हैं? इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि इस बार फेस्टिव सीजन में देश में रिकॉर्ड खरीदारी हुई है। इस बार 1 महीने के अंदर 5 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है। ई-कॉमर्स कंपनियों ने करीब 1 लाख करोड़ रुपए की बिक्री की है।