आज देश की संसद में आर्थिक बजट पेश करने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं। बजट के बाद ये इनकी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस है। इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इकोनॉमी में तेजी लाने पर जोर दिया है। वहीं इंफ्रा पर खास फोकस रखना जरूरी है। इकोनॉमी में सुधार लाने के लिए इंफ्रा पर बड़े खर्च का फैसला लिया है।